अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार, बचने की फिराक में था युवक
बीकानेर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। कोटगेट पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रेल्वे वॉशिंग एरिया पट्टी पेड़ा रोड पर दिवार के पास खड़ा है । जिसके हाथ में थैली है, उस थैली मे अवैध हथियार व जिन्दा कारतूस है, जो बेचने की फिराक में है।
बदमाश व कई गैगों का सक्रिय सदस्य है। उक्त इतला पर पुलिस मौके पर पहुंच कर तलाशी ली तो एक पिस्टल व एक देशी कट्टा छह कारतूस बरामद हुए। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बाबूलाल उर्फ बलवीर पुत्र रामदास स्वामी निवासी उपरला बास कोलायत, हाल मकान किरायेदार चेतन राम सियाग खेतेश्वर मंदिर के पास खेतेश्वर बस्ती गंगाशहर बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू हो दिया है।
Related