Monday, November 11, 2024
HomeBikanerयुवक का रास्ता रोककर की मारपीट, बाइक तोड़ी

युवक का रास्ता रोककर की मारपीट, बाइक तोड़ी

BC

युवक का रास्ता रोककर की मारपीट, बाइक तोड़ी

बीकानेर न्यूज़। पांचू थाना क्षेत्र के बंधाला गांव के हेतराम मेघवाल ने गांव के 3 नामजद लोगों के खिलाफ जातिसूचक गाली गलौच करने व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। हेतराम ने बताया कि मंगलवार को शाम 6 बजे वह खेत से आ रहा था। गांव की ओरण में समेलाराम, हरचंदराम बिश्नोई व बजरंगलाल बिश्नोई ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। जातिसूचक गालियां दी। शोर सुनकर मां लाछा देवी व भाई राकेश व हड़मानाराम मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बीचबचाव किया तो समेलाराम ने उनके साथ भी मारपीट। आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल को तोड़ दिया।

bikanernews
- Advertisment -

Most Popular