युवक ने प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर न्यूज़। जिले के नापासर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना रोही गुसाईंसर में 26 सितम्बर की शाम की है। इस सम्बंध में मृतक के भाई शेरेरा निवासी श्योपतराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। परिवादी ने बताया कि उसके भाई कमल किशोर ने खेत में बने ट्यूबवैल में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा बनाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।