Saturday, October 12, 2024
HomeBikanerPugalकंवरसेन लिफ्ट नहर में गिरने से युवक की मौत, शव किया बरामद

कंवरसेन लिफ्ट नहर में गिरने से युवक की मौत, शव किया बरामद

bc
bikanernews

कंवरसेन लिफ्ट नहर में गिरने से युवक की मौत, शव किया बरामद

बीकानेर। महाजन कस्बे के बीच से गुजरने वाली कंवरसेन लिफ्ट नहर में शुक्रवार सुबह गिरे युवक का शव शाम को एसडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया। शव को महाजन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। महाजन थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि सुबह कस्बे में नहर की घोड़ा पुली के पास लावारिस हालत में बाइक खड़ा होने व नहर किनारे कपड़े, जूते आदि सामान पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाइक व कपड़ों से युवक की पहचान महाजन के रामदेव पुत्र हरिराम भार्गव के रूप में की गई।

पुलिस ने परिजनों की मदद से नहर में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन नहर में पानी अधिक होने व बहाव तेज होने से सफलता नहीं मिली। पुलिस ने दोपहर को उच्चाधिकारियों को सूचना देकर बीकानेर से एसडीआरएफ टीम को महाजन बुलाया। एसडीआरएफ टीम ने नहर में तलाशी अभियान चलाया। कुछ ही देर में घटना स्थल के पास ही नहर में युवक का शव मिल गया। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर महाजन अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। फिलहाल युवक के नहर में गिरने के कारणों का पता नहीं चला है।

- Advertisment -

Most Popular