
खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से युवक की मौत
बीकानेर। खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूब कर एक 30 वर्षीय युवक की मौत का मामला खाजूवाला थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां कपिल (30) पुत्र भुराराम निवासी चक 02 बीजीएम की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई अमित कुमार ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। अमित के अनुसार उसका भाई कपिल पानी की डिग्गी में गिरकर डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच एएसआई श्रवणकुमार द्वारा शुरू की गई।

