बड़ी खबर: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक ही दिन से शुरू होंगी, पढ़े खबर
बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव कर दिया है। अब दोनों परीक्षाएं एक साथ 6 मार्च 2025 से शुरू होंगी।
बोर्ड ने यह बदलाव 27 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के कारण किया है। रीट परीक्षा में करीब 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके लिए परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, स्टाफ की नियुक्ति और अन्य तैयारियों के चलते पहले से तय बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव करना पड़ा।
पहले बोर्ड ने 10वीं और अन्य माध्यमिक परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से और 12वीं, उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाएं 20 फरवरी 2025 से कराने की घोषणा की थी।
परीक्षाओं में शामिल होंगे 20 लाख छात्र
बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में करीब 20 लाख छात्र हिस्सा लेंगे। रीट परीक्षा के दौरान व्यवस्थागत दबाव को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को 6 मार्च 2025 से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
रीट की तैयारी जोरों पर
रीट 2024 परीक्षा 27 फरवरी को होगी, जिसमें राज्यभर से लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे। रीट के लिए केंद्रों की व्यवस्था और अन्य आवश्यक तैयारियों के चलते यह बदलाव किया गया है।