25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात
बीकानेर। आत्महत्या के बढ़ते मामलों के बीच नोखा पुलिस थाना क्षेत्र से एक और दुखद खबर सामने आई है। वार्ड 1 में रहने वाले 25 वर्षीय युवक सुनील ने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।