बीकानेर: 15 वर्षीय लड़की ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिजन स्तब्ध
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के एफसीआई गोदाम क्षेत्र में एक 15 वर्षीय लड़की द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना 23 जनवरी की शाम की है। परिजनों के अनुसार, लड़की ने पढ़ने के लिए अपने कमरे में जाने की बात कही थी।
लड़की के पिता ने मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि बेटी ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया था। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला, तो परिजनों ने गेट तोड़ा। अंदर लड़की पंखे से फंदा लगाकर लटकी हुई मिली।
घटना से परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।