Thursday, January 9, 2025
HomeBikanerबीकानेर में बैरवा के स्वागत के दौरान कहासुनी,भाजपा नेताओं ने किया बहिष्कार

बीकानेर में बैरवा के स्वागत के दौरान कहासुनी,भाजपा नेताओं ने किया बहिष्कार

BC

बीकानेर में बैरवा के स्वागत के दौरान कहासुनी,भाजपा नेताओं ने किया बहिष्कार

बीकानेर,7 मार्च। आज उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बीकानेर पहुंचे लेकिन इससे पहले ही नाल एयरपोर्ट पर विवाद हो गया। भाजपा नेताओं और एयरपोर्ट की टीम के साथ कहासुनी हो गयी। विवाद इतना बढ़ा की भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट के अंदर जाने का बहिष्कार करते हुए बाहर निकल गए। जिसके बाद एयरपोर्ट के बाहर उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
स्वागत के दौरान सभी भाजपा नेेताओं ने एक स्वर में डिप्टी सीएम से शिकायत की और कहा कि एयरपोर्ट के अधिकारियों के कारण हमें बाहर स्वागत करना पड़ा। इस दोरान जि़लाध्यक्ष जालम सिंह भाटी,विजय आचार्य , मोहन सुराणा ,जितेंद्र राजवी,महापौर सुशील कंवर,भाजपा नेता महेश मूंड सहित अनेक नेता मौजूद रहें। मीडिया से बातचीत करते हुए बैरवा ने कहा कि में पहली बार बीकानेर आया हूं और यहां से श्रीडूंगरगढ़ में भवन का लोकार्पण करने का मुझे मौका मिला है। बैरवा ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी के दस साल का कार्यकाल में हिंदुस्तान का दुनिया में मान सम्मान बढ़ा है। देश की जनता केन्द्र सरकार के कामों से खुश है। बैरवा ने कहा कि आगामी चुनावां में हमारी बड़ी जीत होगी और अबकी पार 400 पार होगे। इस दौरान हवामहल के विधायक बालमुकुंद भी साथ दिखें।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular