Wednesday, January 8, 2025
HomeBikanerपशुपालन विभाग बीकानेर व बीकानेर गौशाला संघ हाईवे पर विचरण करने वाले...

पशुपालन विभाग बीकानेर व बीकानेर गौशाला संघ हाईवे पर विचरण करने वाले गोवंश को लगाऐंगे रेडियम बेल्ट

BC

पशुपालन विभाग बीकानेर व बीकानेर गौशाला संघ हाईवे पर विचरण करने वाले गोवंश को लगाऐंगे रेडियम बेल्ट

बीकानेर न्यूज। बीकानेर गौशाला संघ व पशुपालन विभाग बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में गौशाला संचालकों के सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी उद्योगपति राजाराम जी धारणिया ने की सम्मेलन के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बीकानेर डॉक्टर कुलदीप चौधरी, धुडाराम जी कुलड़िया वह मालाराम गोदारा थे।

बीकानेर गौशाला संघ के अध्यक्ष सूरजमालसिंह नीमराना ने बताया कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं हैं उसका क्रियान्वयन पशुपालन विभाग के सहयोग से उन सभी गौशाला को करना है और राज्य सरकार गौशालाओं के लिए जमीन आंवटन के नियम बनाए उसके लिए आगामी दिनों में ज्ञापन प्रेषित करने हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर कुलदीप चौधरी ने बताया कि गोपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं का पशुपालन विभाग व बीकानेर गौशाला संघ के प्रयास से सफलता से किया जा रहा है। हम सब मिलकर निराश्रित गोवंश को आश्रय मिले उनके विचरण से कोई दुर्घटना ना घटित हो उसके लिए गौशाला संघ व पशुपालन विभाग दोनों मिलकर इस राज्य स्तरीय पशु कल्याण पखवाड़ा 14 जनवरी से 31 जनवरी 2025 में निराश्रित गोवंश जो हाइवे पर हो या अन्यत्र हो सभी के रेडियम बेल्ट लगे, इसका प्रयास पशुपालन विभाग बीकानेर गोशाला संघ करें, इसके लिए उपस्थित सभी गौशालाओं ने अपनी सहमति प्रदान की और पखवाड़े में पूरे बीकानेर जिले में हाईवे के नजदीकी विचरण करने वाले गोवंश को रेडियम बेल्ट लगाने का अभियान चलाया जाएगा।

गोपालन अधिकारी डॉ राजेंद्र स्वामी ने गोशालाओं की योजनाएं बताई व सहायकसूचना अधिकारी गोपाल सिंह नाथावत ने राज्य सरकार के गोपालन विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले में पाँचू , नोखा, पूगल, बज़्जू, लूनकरणसर, कोलायत पंचायत समितियां में पंचायत समिति स्तरीय नंदिशाला तथा 212 गौशाला विहीन ग्राम पंचायत में पशु आश्रय शाला, गोशाला खुलवानी है। इन दोनों योजनाओं मैं 90 प्रतिशत राशि राज्य सरकार तथा 10 प्रतिशत संस्था को लगाना है पंचायत समिति नंदिशाला डेढ़ करोड़ रुपये व ग्राम पंचायत गौशाला योजना एक करोड रुपए लागत की है , जो भी इच्छुक संस्थाएं हैं वह इस योजना का लाभ उठाएं , उन्होंने बताया कि पशुपालन सुरक्षा पखवाड़ा में मुख्यमंत्री पशु मंगला बीमा योजना का भी आम गोपालक को, पशुपालक को लाभ उठाना चाहिए सरकार की सभी योजनाओं का गौशालाएं लाभ उठाएं पशुपालक लाभ उठाएं, उसका प्रचार करना गौशालाओं का भी दायित्व बनता है।

आज की बैठक में संगठन की तहसील अध्यक्ष मालाराम सारस्वत, हनुमान झाड़ेली, शंकर पारीक, प्रेमजी गोदारा, भैराराम जी रोज सम्मिलित हुए, वह सम्मेलन में सत्यनारायण स्वामी, नारायण सिंह राजपुरोहित, प्रयाग चांडक, महेंद्र सिंह लखासर, भंवरलाल बिश्नोई, सुरेश जोशी,अगर सिंह कोटासर, प्रेम सिंह घुमांदा, पार्षद अनूप गहलोत, लक्ष्मी नारायण ओझा आदि अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन संघ के महासचिव निरंजन सोनी महाजन ने किया।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular