बीकानेर: कलक्टर की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बची जान
बीकानेर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बीकानेर की कलक्टर नम्रता वृष्णि की गाड़ी एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। यह घटना बज्जू क्षेत्र में हुई, जब कलक्टर सीमावर्ती गांव भूरासर से लौट रही थीं।
घटना के दौरान चारे से भरी एक पिकअप गाड़ी से कलक्टर की गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। कलक्टर नम्रता वृष्णि सुरक्षित हैं और दुर्घटना के तुरंत बाद एसपी की गाड़ी में बीकानेर के लिए रवाना हो गईं।
जानकारी के अनुसार, कलक्टर सरहद पर संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लौट रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बावजूद कलक्टर के सुरक्षित रहने की खबर ने सभी को राहत दी है।