बीकानेर: देवर और भाभी की पानी में डूबने से मौत, परिवार में छाया मातम
बीकानेर। बीकानेर के बदरासर गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। 9 जनवरी की शाम को बकरियों को पानी पिलाने के दौरान डिग्गी में डूबने से देवर और भाभी की मौत हो गई।
घटना के अनुसार, पुनम कंवर, जो कि कालूसिंह की पत्नी थी, बकरियों को पानी पिलाने के लिए डिग्गी के पास गई। पानी पिलाने के दौरान वह डिग्गी में उतरी और अचानक डूबने लगी। अपनी भाभी को बचाने के लिए उसका देवर बीरबल सिंह भी डिग्गी में कूद गया, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों की डूबने से मौत हो गई।
इस घटना की सूचना पर रामसिंह पुत्र शेतान सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब पुनम कंवर ने डिग्गी में उतरकर बकरियों के लिए पानी भरने की कोशिश की।
पुलिस ने रामसिंह की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे परिवार में शोक का माहौल है और गांव के लोग भी इस हादसे से गमगीन हैं।