बीकानेर: युवक के घर पर गाली-गलौच कर जान से मारने की नियत से की फायरिंग, मामला दर्ज
बीकानेर न्यूज़। हदां थाना क्षेत्र में युवक के घर पर गाली-गलौच और जान से मारने की नियत से फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
खारिया मल्लिनाथ निवासी मांगीलाल पुत्र रामकरण बिश्नोई ने हदां थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में मांगीलाल ने आरोप लगाया कि श्रीचंद, पांचलाल, जगमालाराम, बनवारीलाल, गंगाबिशनी, ओमप्रकाश, सुरेश, कालूराम, मांगीलाल, मदनलाल, राजाराम, हनुमानाराम, सुभाष, जगदीश और 4-5 अन्य लोग उसके घर पहुंचे। आरोपियों ने न केवल गाली-गलौच किया, बल्कि जान से मारने की नियत से फायरिंग भी की।
मांगीलाल की शिकायत के आधार पर हदां थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हदां थानाधिकारी ओमप्रकाश कर रहे हैं।