आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्री डूंगरगढ़ नगर इकाई द्वारा युवा दिवस का कार्यक्रम रखा गया l
इस कार्यक्रम में नगर इकाई नगर मंत्री लालचंद मेघवाल बताया स्वामी विवेकानन्द का जन्म कलकत्ता के एक बंगाली कायस्थ परिवार में 12 जनवरी, 1863 को हुआ था। इनका वास्तविक नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए ” उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए उन्होंने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के बारे में प्रेरणादायक बातें बताइए
l और इस कार्यक्रम में खेल संयोजक किशन शर्मा ने स्वामी जी की अमेरिका यात्रा और जीवन की अन्य प्रेरणा स्रोत कहानियां बताइए साल 1984 में भारत सरकार ने इस दिन को पहली बार ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के तौर पर घोषित किया और अगले साल 1985 से इसे हर साल मनाया जा रहा है। यह दिन स्वामी विवेकानन्द और उनके विचारों को याद करने-प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। स्वामी विवेकानंद, युवाओं को जीवन में बेहतर करने और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते थे।l इस कार्यक्रम में महेश बांगड़वा, सुभाष गोयल, द्रविड़ गोयल, कैलाश मेघवाल, राजू गोयल, और रामनिवास अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे नगर मंत्री लालचन्द मेघवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया