कार ने बाइक सवार दो युवक को मारी टक्कर, एक की मौत
बीकानेर न्यूज़। सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
बीकानेर। कोलायत में 11 जनवरी को हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में कोलायत निवासी मदनलाल पुत्र रामदेव सोनी ने कार चालक के खिलाफ कोलायत पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
परिवादी ने बताया कि कार चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके भतीजे की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस टक्कर में परिवादी के भतीजे पुखराज और सुरेंद्र को गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पुखराज की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मदनलाल की रिपोर्ट के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।