Tuesday, January 14, 2025
HomeBikanerबढ़ती सर्दी और ठीठुरन से बचाव के लिए महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा...

बढ़ती सर्दी और ठीठुरन से बचाव के लिए महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा

BC

बढ़ती सर्दी और ठीठुरन से बचाव के लिए महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा

राजकीय नेत्रहीन छात्रवासित उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के लिए 14 रजाइयां, बच्चियों के लिए 6 शाल, 40 टोपिया एवं 40 मोज़े भी दिए गए। वीरा बहनों ने नेत्रहीन बच्चों के साथ समय व्यतीत किया वीरा चारु नाहटा ने बच्चों से कुछ गणित के सवाल भी पूछे जिनका उन्होंने झट से जवाब दे दिया बच्चों के साथ समय बिताकर सभी वीरा बहनों को बहुत ही अच्छा लगा ।
वीरा प्रेम नौलखा द्वारा मोज़े एवं टोपियां दी गई। वीरा संतोष नाहटा के द्वारा शॉल एवं रजाइयों के लिए श्रीमती ज्योति कमल बोथरा का सहयोग रहा।
ब्लाइंड स्कूल की प्रिंसिपल अल्ताफ अहमद खान के द्वारा केंद्र को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
वहीं स्कूल में गार्डन के लिए 33 गेंदे के पौधे भी लगवाए गए ताकि बच्चों को स्वस्थ वातावरण प्राप्त हो सके।
सचिव वीरा मनीषा डागा कोषाध्यक्ष वीरा मिथिला भूरा और वीरा अंजु कोचर ने एक्टिविटी में सहयोगी भूमिका निभाई।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular