अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,मामला दर्ज
बीकानेर न्यूज़। गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। यह घटना 10 जनवरी की शाम रिद्धि सिद्धि गार्डन के पास हुई। मृतक के भाई लीलाधर सोनी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। प्रार्थी लीलाधर ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका भाई बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने सोनी की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दुर्घटनास्थल से सबूत जुटाने और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।