नहर में सड़ी गली अवस्था में तैरते हुए आया शव, पुलिस जुटी जांच में
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के पूगल थाना क्षेत्र में 18 जनवरी की सुबह सड़ी-गली अवस्था में एक शव मिलने का मामला सामने आया है। यह शव 52 आडी आईजीएनपी नहर में बहता हुआ पाया गया। सुबह करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकाला और सड़ी गली अवस्था में होने के चलते मौके पर ही अंतिम संस्कार कर दिया। इस सम्बंध में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।