इन 8 जिलों में आज बारिश का IMD ALERT, एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ बढ़ाएगा ठंड, घने कोहरे का भी येलो अलर्ट जारी
बीकानेर। राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। चित्तौड़गढ़ में सर्वाधिक तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज 1730 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 30-60% दर्ज की गई। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हवा की दिशा में बदलाव हुआ। वहीं आज मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में में बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
प्रदेश में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो गया है। IMD ने राजस्थान के 8 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में अलर्ट जारी किया है। जिसके साथ नागौर और श्रीगंगानगर में घना कोहरा की आशंका है।
कल इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने कल यानी 23 जनवरी के लिए अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।