बीकानेर। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का अपहरण, मंचा हड़कंप, जिले भर में नाकाबंदी
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास से एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। युवती की मां ने पुलिस को बताया कि घटना शाम करीब साढ़े सात बजे की है, जब वे बाजार से घर लौट रही थीं।
मां के अनुसार, रास्ते में बेटी ने बताया कि कुछ लड़के उनका पीछा कर रहे हैं, लेकिन उस समय इसे नजरअंदाज कर दिया गया। घर के पास पहुंचते ही एक बाइक पर दो नकाबपोश युवक आए और महिला को धक्का देकर युवती को जबरदस्ती कार में डालकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ एसएचओ जितेंद्र स्वामी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और महिला से घटना के हर पहलू की जानकारी जुटाई जा रही है।
जांच जारी
पुलिस आरोपियों और युवती का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें।