Wednesday, January 22, 2025
HomeBikanerनशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लाखों की स्मैक के साथ...

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लाखों की स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार

BC

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लाखों की स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार

बीकानेर न्यूज़। बीकानेर जिले में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान तेजी से प्रभावी हो रहा है। नोखा थानाधिकारी अमित स्वामी और सिओ हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लाखों रुपये मूल्य की स्मैक के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने एक कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें स्वरूप और विशाल नामक दो युवकों के पास से 22 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस कार्रवाई के दौरान कार को भी जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, जब्त की गई स्मैक की बाजार कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। इससे पहले भी, बीते दिनों पुलिस ने 200 ग्राम स्मैक जब्त की थी।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular