हनुमानजी मंदिर में चोरी, नकदी और चांदी के छत्र ले उड़े चोर
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर जिले के जसरासर थाना क्षेत्र के गांव मुंदड़ स्थित हनुमानजी मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। 19 जनवरी को हुई इस वारदात में चोरों ने मंदिर से 20-30 हजार रुपये नकद और चार चांदी के छत्र चुरा लिए। इस संबंध में भगवानपुरा मुंदड़ निवासी रामप्रताप जाट ने गजसुखदेसर निवासी ओमप्रकाश और लिक्षमण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। धार्मिक स्थलों में हो रही चोरियों ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।