बीकानेर: दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, मामला दर्ज
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीछवाल और जेएनवीसी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में 20 जनवरी की रात रेडियो स्टेशन जयपुर रोड पर एक कार चालक की लापरवाही से हुई दुर्घटना में कैलाशचंद्र की मौत हो गई। मृतक के पिता गणेशाराम ने बताया कि घायल अवस्था में कैलाशचंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
दूसरी घटना बीछवाल थाना क्षेत्र की है, जहां 21 जनवरी को करणी नगर सेक्टर-2 में एक कार चालक की लापरवाही के कारण आईदानराम की बाइक को टक्कर लग गई। गंभीर चोटों के चलते अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता हरिराम नायक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।