Wednesday, January 22, 2025
HomeBikanerगुरुवार को बिजली कटौती: इन इलाकों में 3 से 4 घंटे तक...

गुरुवार को बिजली कटौती: इन इलाकों में 3 से 4 घंटे तक बंद रहेगी बिजली

BC

गुरुवार को बिजली कटौती: इन इलाकों में 3 से 4 घंटे तक बंद रहेगी बिजली

बीकानेर। गुरुवार, 23 जनवरी को जीएसएस/फीडर रखरखाव और पेड़ों की छंटाई जैसे जरूरी कार्यों के कारण कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के अनुसार, यह कटौती अलग-अलग समय पर अलग-अलग इलाकों में की जाएगी।

बिजली कटौती का शेड्यूल और प्रभावित क्षेत्र

सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक

  • करणी औद्योगिक क्षेत्र, डूडी फैक्ट्री, शास्त्री स्कूल, स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ. मेन, काजरी फार्म हाउस, छात्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीपजी की बाड़ी, गली नंबर 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पार्पेड़ आदि का क्षेत्र।

सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

  • वैष्णो धाम, मंडा और मृदुल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मोदी एक्वा, जयपुर रोड, मरुधर, आर.के. पुरम आदि का क्षेत्र।

सुबह 08:00 बजे से 11:00 बजे तक

  • पंचसती सर्किल, पटेल नगर, डुप्लेक्स कॉलोनी, आयुष्मान हार्ट सेंटर, जवाहर छात्रावास, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आसपास का क्षेत्र।
 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular