विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से उठाने की धमकी, मामला दर्ज
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर जिले के पांचू थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को घर से उठा ले जाने की धमकी देने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बंधाला निवासी महिला ने हेतराम, मनोज और सहिराम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
घटना 22 जनवरी को सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। प्रार्थिया ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उसे घर से उठा ले जाने की धमकी दी। पांचू पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।