पानी का कुंड खोदते समय मिट्टी धंसने से युवक की मौत
बीकानेर न्यूज़। सेरूणा थाना क्षेत्र के जोधासर गांव में पानी का कुंड खोदते समय मिट्टी धंसने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय छैलूसिंह पुत्र भंवरसिंह के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, बुधवार को छैलूसिंह अपने घर में पानी का कुंड खोद रहा था। खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और वह उसमें दब गया। परिजन और ग्रामीणों ने उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन मिट्टी के भारी ढेर के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।
पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए मृतक के चाचा जयसिंह पुत्र आशुसिंह ने बताया कि यह हादसा अचानक हुआ। पुलिस ने चाचा की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान कर रहे हैं।