बाइक और मूंगफली से लदी पिकअप के बीच भीषण टक्कर, एक युवक गंभीर रूप से घायल
बीकानेर: श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर जाने वाले मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बाइक और मूंगफली से लदी एक पिकअप गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर के कारण हुआ।
जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय धनराज, निवासी बेरासर, को इस दुर्घटना में सिर में गंभीर चोटें आईं। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार प्रियंक शाह ने तत्परता दिखाते हुए घायल धनराज को उपजिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए बीकानेर रेफर कर दिया।