एक माँ पर अपने आशिक के साथ मिलकर नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करवाने का आरोप
बीकानेर न्यूज़। जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर आरोपी और अपनी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में आरोप लगाया गया कि पीड़िता की मां का आरोपी के साथ अवैध संबंध था, जिसके चलते आरोपी ने पीड़िता पर गलत नजर रखनी शुरू कर दी। एक दिन आरोपी और मां ने पीड़िता को जबरन कमरे में बंद कर दिया, जहां आरोपी ने अश्लील हरकतें कीं। शनिवार को आरोपी ने दोबारा घर आकर दुष्कर्म किया। पीडि़ता की माता ने आरोपी का ही साथ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।