Tuesday, January 7, 2025
HomeBikanerकरंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने शव...

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

BC

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने जताया आक्रोश

बीकानेर न्यूज़। बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना सियाणा गांव में हुई, जहां बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया था। इससे बाड़ में आग लग गई। युवक आग बुझाने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। घटना के बाद परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।

पुलिस और प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों को समझाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन देने का प्रयास किया जा रहा है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular