पानी की डिग्गी में डूबने से युवक की मौत, बूस्टर चालू करते समय हुआ हादसा
बीकानेर न्यूज़। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र के कुचौरी अगूणी गांव में पानी की डिग्गी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना 29 दिसंबर की दोपहर की है।
मृतक के बड़े भाई ओमप्रकाश ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई खेत में काम कर रहा था। इस दौरान ट्यूबवैल पर लगे बूस्टर को चालू करते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह पानी की डिग्गी में गिर गया। हादसे के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है।