Monday, December 23, 2024
HomeBikanerयुवक के साथ लाठी-डंडे से मारपीट सोने की चेन छीन का आरोप,...

युवक के साथ लाठी-डंडे से मारपीट सोने की चेन छीन का आरोप, मामला दर्ज

BC

युवक के साथ लाठी-डंडे से मारपीट सोने की चेन छीन का आरोप, मामला दर्ज

बीकानेर। लाठियों से मारपीट कर सोने की चेन छीन ले जाने का मामला लूनरकणसर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में सुरनाणा निवासी श्योपत राम ने लूनकरणसर निवासी मुलाराम, रामदयाल, कुंभाराम पुत्रगण मोहनराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना चक 303 आडी स्थित गोरधन डेयरी की है।

परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसके साथ लाठी व राहड से मारपीट की तथा गले में पहनी सोने की चेन छीनकर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिसकी जांच एसआई लक्ष्मण सिंह को सौंपी गई है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular