Wednesday, January 8, 2025
HomeBikanerपैतृक जमीन हड़पने का प्रयास,शिकायत करने पर दी मारने की धमकी

पैतृक जमीन हड़पने का प्रयास,शिकायत करने पर दी मारने की धमकी

BC

पैतृक जमीन हड़पने का प्रयास,शिकायत करने पर दी मारने की धमकी

बीकानेर न्यूज़। पैतृक जमीन हड़पने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानें में बिग्गा बास निवासी खुर्शीदबाना,युसूफ ने मो.आरिफ,मो. यूनूस,मो. यासीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़ में 5 नवम्बर 2023 से 26 सितम्बर 2024 के बीच की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपित ने उसकी पैतृक जमीन को हड़पने की मंशा से जालसाजी कर मुख्त्यारनामा व परित्याग अपने नाम से करवा लिया। परिवादी ने बताया कि जब इस सम्बंध में शिकायत की तो आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular