Home Bikaner Sri Kolayat सीसां भैरव मंदिर मे भैरवाष्ठमी धूमधाम से मनाई 

सीसां भैरव मंदिर मे भैरवाष्ठमी धूमधाम से मनाई 

सीसां भैरव मंदिर मे भैरवाष्ठमी धूमधाम से मनाई 

बीकानेर से 45 किलो मीटर दूर कोलायत तहसील के सीसां गांव मे पारीक समाज के प्रसिद्ध श्री सीसां भैंरूनाथ के मंदिर मे श्री सीसां भैंरूनाथ के तेल सिन्दूर आदि से पूजा कर बाबा भैंरूनाथ के अंगी की गई छप्पन भोग का प्रसाद किया गया । महा आरती कर भजनो को पेश किया गया ।

श्री सीसां भैरव सेवा समिति के सचिव रमेश पाण्ड़िया ने बताया कि इस आयोजन मे शुभम तिवाड़ी,कैलाश पाण्ड़िया,दीपक व्यास ,पंकज शर्मा,सचिन परतापसिंह,ऋषि पारीक,मोहित जोशी देवेश पाण्ड़िया ,गोविन्द तिवाडी,आशीष जोशी ,बल्लू का विशेष योगदान रहा ।

आज मंदिर परिसर मे बीकानेर शहर ओर आस पास के गांवो ओर अड़ोस पड़ोस की ढ़ाणियो के सैंकड़ो जातरूओ ने मंदिर मे श्री भैंरूनाथ बाबा के जोड़ो से जात लगाई ओर बच्चो के झडूले उतारे ।भैरवाष्ठमी के अवसर पर महा आरती का आयोजन भी रखा गया । सीसां भैरव सेवा समिति ने भैरवाष्ठमी के अवसर पर मंदिर मेआये सभी यात्रियो का मान समान कर उनका आभार किया ।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version