भजनलाल सरकार का नए साल पर तोहफा, पढ़ें यह खबर
बीकानेर न्यूज़। 01 जनवरी 2024 : राजस्थान में आज 1 जनवरी से 72.60 लाख से अधिक उज्जवला और बीपीएल धारक लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। राजस्थान खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने बीकानेर न्यूज़ को बताया कि पुरे राजस्थान में रसोई गैस सब्सिडी योजना के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं और राजस्थान के सभी जिला रसद अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है ।
लाभार्थी को मिलने वाले सब्सिडी सिलेंडर की गणना महीने की प्रथम और अंतिम तारीख के हिसाब से होगी और सब्सिडी केवल एक सिलेंडर पर ही देय होगी। योजना का लाभ उपभोक्ताओं को 1 जनवरी के बाद पंजीयन कराने पर भी मिलेगा। उपभोक्ता विकसित भारत संकल्प शिविरों में योजना के लिए कभी भी पंजीकरण करा सकते हैं।आप को बता दे की विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था, जिसे बाद में सरकार ने अपने 100 दिवस के संकल्प पत्र में भी शामिल किया है, जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फाइल को मंजूरी दे दी।