बीकानेर रेलवे स्टेशन पर मिला अज्ञात का शव ,अब तक नहीं हो सकी शिनाख्त,पुलिस जुटी जाँच में।
बीकानेर न्यूज़। 01 जनवरी 2024 : बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 6 पर एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने आशंका जताई जा रही है कि वो कोई रेलवे यात्री है और स्टेशन पर उसकी मौत हो गई। मृतक के शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं है।पुलिस दवारा फिलहाल शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां शिनाख्त के बाद ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
आज सुबह करीब दस बजे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों दवारा एक 35-40 साल के युवक का शव देखा गया। वो काफी देर से वही लेटा हुआ था। तब रेलवे स्टेशन पर किसी को अंदाज नहीं था कि मर गया है। बाद में करीब दस बजे आसपास के लोगों ने संभाला तो मृत मिला। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। फिलहाल पुलिस उसकी शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है। सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के शोएब, ज़ाकिर व असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन, मो जुनैद ख़ान, अब्दुल सत्तार, राजकुमार खड़गावत आदि मौक़े पर पहुंचे। पुलिस की निगरानी इन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ही शव को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।
मृतक की शिनाख्त के लिए उसके कपड़े तलाशे गए हैं। पोस्टमार्टम से पहले पुलिस उसके परिजनों की तलाश कर रही है। अगर तय समय के बाद भी कोई परिजन पुलिस के पास नहीं पहुंचा तो पुलिस अपने स्तर पर पोस्टमार्टम करवाएगी। आशंका है कि मृतक ट्रेन में बीकानेर आया है और यहां इंतजार कर रहा था।
Related