बीछवाल पुलिस थाने पर हाईकोर्ट और एसपी के आदेशों की अवहेलना का आरोप
बीकानेर। बीछवाल पुलिस थाने पर जोधपुर हाईकोर्ट और पुलिस अधीक्षक के आदेशों की अवहेलना करने का मामला सामने आया है। इस मामले में अंत्योदय नगर निवासी नंदकिशोर जोशी ने आरोप लगाया कि पुलिस थाने द्वारा अदालत और एसपी के आदेशों की अनदेखी की जा रही है।
नंदकिशोर जोशी ने बताया कि उन्होंने राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेश के पालन में पुलिस अधीक्षक के समक्ष रिप्रेजेंटेशन/परिवाद फोटोग्राफस की पत्रावली प्रस्तुत की थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने बीछवाल पुलिस थाने को प्रकरण संख्या 125/2021 में यह आदेश दिया था कि परिवादी के रिप्रेजेंटेशन के संबंध में कोर्ट को सूचित किया जाए और विधिनुसार कार्रवाई की जाए।
इसके बावजूद, नंदकिशोर का कहना है कि पुलिस ने न तो कोर्ट में फाइल भेजी और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कोर्ट और एसपी के आदेश के कई महीनों बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। नंदकिशोर ने बताया कि वह बार-बार पुलिस थाने के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन उन्हें न तो संतोषजनक जवाब मिलता है और न ही कोई कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस द्वारा कार्रवाई में की जा रही देरी और फाइल की अटकान से परेशान नंदकिशोर ने एसपी से कई बार मुलाकात की, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने इस मामले में संपर्क पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की, लेकिन आज तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।
नंदकिशोर जोशी ने पुलिस और प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह अब तक की परेशानियों का समाधान चाहते हैं और जिम्मेदार अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।