बीकानेर। प्रदेश में बढ़ती सर्दी के बीच शिक्षा विभाग ने स्कूलों को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। बीकानेर समेत कई जिलों में ठंडी हवाओं और घने कोहरे के चलते जिला कलेक्टर को यह अधिकार दिया गया है कि वे सर्दी की स्थिति को देखते हुए राजकीय व गैर-राजकीय विद्यालयों में समय परिवर्तन या अवकाश घोषित कर सकते हैं।
गौरतलब है कि 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश था, और 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती के कारण भी स्कूल बंद रहे। हालांकि, 7 जनवरी से स्कूलों के खुलने की तैयारी है। इस बीच, कलेक्टर को निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी अवकाश या समय परिवर्तन का आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में घने कोहरे और बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए निर्णय लिए जा सकते हैं।