बड़ी खबर: अनियमितताओं के चलते एईएन मुकेश मालू सस्पेंड
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ से बिजली विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। श्रीडूंगरगढ़ प्रथम एईएन मुकेश मालू को अनियमितताओं और आर्थिक घाटे के आरोपों के चलते सस्पेंड कर दिया गया है।
डिस्कॉम की जोनल चीफ द्वारा की गई जांच रिपोर्ट में मालू के खिलाफ गंभीर आरोप पाए गए। रिपोर्ट के आधार पर डिस्कॉम सचिव आमानुलाह खान ने उनके सस्पेंशन के आदेश जारी किए। सस्पेंशन की अवधि के दौरान मुकेश मालू का मुख्यालय एसई कार्यालय, सिरोही निर्धारित किया गया है।