बीकानेर से बड़ी खबर: क्रिप्टोकरंसी फ्रॉड के मामले में एसओजी की बड़ी कार्रवाई, युवक को किया गिरफ्तार
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शीतल नगर निवासी विनेश पूनिया को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई क्रिप्टोकरंसी फ्रॉड के मामले में की गई है। एसओजी की टीम ने विनेश पूनिया को हिरासत में लेकर श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचाया, जहां प्रारंभिक पूछताछ के बाद टीम उसे जयपुर लेकर रवाना हो गई।
यह मामला क्रिप्टोकरंसी से जुड़े धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों से जुड़ा हुआ है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हलचल मच गई है, और इस मामले की तह तक जाने के लिए एसओजी आगे की जांच कर रही है।