Monday, January 6, 2025
HomeBikanerबीकानेर: पेपर लीक मामले में 8 एसआई निलंबित, आईजी ने की बड़ी...

बीकानेर: पेपर लीक मामले में 8 एसआई निलंबित, आईजी ने की बड़ी कार्रवाई

BC

बीकानेर: पेपर लीक मामले में 8 एसआई निलंबित, आईजी ने की बड़ी कार्रवाई

बीकानेर। पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई करते हुए बीकानेर रेंज के आईजी ने 8 ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर (एसआई) को निलंबित कर दिया है। ये सभी एसआई 2021 की एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में दोषी पाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) द्वारा जांच के दौरान इन सब इंस्पेक्टरों की गिरफ्तारी हुई थी। इन पर नकल और पेपर लीक से जुड़े गंभीर आरोप हैं। बीकानेर रेंज के आईजी ने विभागीय कार्रवाई करते हुए शासन की स्वीकृति के बाद इन एसआई को निलंबित किया।

निलंबित एसआई के नाम:

करणपाल गोदारा (श्रीगंगानगर)

जगराज (श्रीगंगानगर)

मनीष बेनीवाल (श्रीगंगानगर)

श्रवण कुमार (श्रीगंगानगर)

मनीष (श्रीगंगानगर)

अंकित गोदारा (श्रीगंगानगर)

मंजू बिश्नोई (बीकानेर)

मंजू देवी (हनुमानगढ़)

इससे पहले जयपुर, उदयपुर और कोटा रेंज के 11 एसआई को भी निलंबित किया जा चुका है। पेपर लीक मामले ने राजस्थान पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular