बीकानेर: गाय ढूंढने निकले व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत
बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में कानासर रेलवे फाटक से दो किलोमीटर दूर 13 दिसंबर की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। गाय ढूंढने निकले व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के बेटे पवित्र ने पुलिस में मर्ग दर्ज करवाई और बताया कि उनके पिता लेखराम सुबह अपनी गाय को ढूंढने के लिए बाइक लेकर निकले थे। रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक के बेटे की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है।