बीकानेर: चाकू की नोक पर महिला को सुनसान जगह ले जा कर दुष्कर्म
बीकानेर न्यूज़। मजदूरी कर गुजर-बसर करने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने नोखा पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता ने बताया कि वह कबाड़ बीनने का काम करती है। आरोपी पिछले एक महीने से उसका पीछा कर रहा था। 14 जनवरी को जब वह श्मशान घाट के पास कबाड़ बीन रही थी, तब आरोपी ने चाकू दिखाकर उसे सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह डरकर चुप रही।
हालांकि, 23 जनवरी को महावीर चौक पर आरोपी ने उसे फिर धमकाया और मारपीट की। इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।