Tuesday, January 21, 2025
HomeBikanerबीकानेर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

बीकानेर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

BC

बीकानेर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

बीकानेर: बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा जयपुर रोड स्थित रेडियो स्टेशन के सामने हुआ, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक की जोरदार टक्कर मारी।
हादसे में बाइक सवार युवक कैलाश (पुत्र गणेशाराम) गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह पुलिस की टीम ने पीबीएम अस्पताल मोर्चरी पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र मीणा ने बताया कि कैलाश को मृत घोषित कर दिया गया है। युवक के परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए रिपोर्ट दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई शुरू करने का आश्वासन दिया है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular