Sunday, December 22, 2024
HomeBikanerबीकानेर ब्रैकिंग: व्यापारी के साथ मारपीट कर गाड़ी और नगदी लेकर बदमाश...

बीकानेर ब्रैकिंग: व्यापारी के साथ मारपीट कर गाड़ी और नगदी लेकर बदमाश फरार

BC

बीकानेर ब्रैकिंग: व्यापारी के साथ मारपीट कर गाड़ी और नगदी लेकर बदमाश फरार

बीकानेर न्यूज़। बीकानेर जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। सत्तासर इलाके में व्यापारी हुसैन खान पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर बड़ी लूट को अंजाम दिया। रावला क्षेत्र से लौटते समय 4 KPD डंडी रोड पर तीन बाइकों पर सवार करीब छह बदमाशों ने व्यापारी की बोलेरो कैंपर गाड़ी को रोका। बदमाशों ने हुसैन खान के साथ मारपीट की और 50 हजार रुपये नकद लूटकर गाड़ी समेत फरार हो गए।

घायल व्यापारी को अधमरा छोड़ा
हमले में गंभीर रूप से घायल हुसैन खान को बदमाशों ने मौके पर अधमरी हालत में छोड़ दिया। घटना की सूचना ग्राम पंचायत सत्तासर के सरपंच बरकत अली पड़िहार ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रावला और छतरगढ़ पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। घायल हुसैन खान को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर किया गया है।

छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल लावा ने बदमाशों की तलाश के लिए इलाके में नाकाबंदी करवाई है। हालांकि, अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।पुलिस इस वारदात को लेकर सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है। व्यापारी पर हमला और लूट की यह घटना इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर रही है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular