बीकानेर: लग्जरी बस में कंडक्टर पर युवती के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर से बांसवाड़ा जा रही एक निजी लग्जरी बस में महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। इस मामले में प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली पीड़िता ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। मामले में सोमवार को सीजेएम कोर्ट में युवती के बयान दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता प्रतापगढ़ की रहने वाली है और बीकानेर में अध्ययन कर रही है। उसे बांसवाड़ा में एक सरकारी योजना के तहत आवेदन करने के लिए यात्रा करनी पड़ी। 10 जनवरी को शाम 5:30 बजे उसने बीकानेर से बांसवाड़ा जाने के लिए एक निजी लग्जरी बस में सफर शुरू किया। बस में कंडक्टर सुनील, जो बीकानेर का निवासी है, ने उसे स्लीपर सीट ऑफर की और कहा कि वह भी इसी सीट पर सो जाएगा। पीड़िता ने इसका विरोध किया, लेकिन कंडक्टर ने उसे पूरे रास्ते परेशान करना जारी रखा।
रात को हुई छेड़छाड़
रात करीब 12:15 बजे, आरोपी कंडक्टर युवती की सीट के पास आकर बैठ गया और उसका कंबल खींचने लगा। वह सीट पर चढ़कर घुसने का प्रयास करने लगा। इस दौरान उसने अभद्रता और छेड़छाड़ की।
जांच अधिकारी एएसआई गोविंद पाटीदार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर कंडक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। युवती के बयान कोर्ट में दर्ज कराने के बाद पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर आगे की कार्रवाई करेगी।