बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, इनामी तस्कर को किया गिरफ्तार
बीकानेर न्यूज़। देशनोक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 हजार के इनामी तस्कर अशोक भादू को गिरफ्तार कर लिया है। यह तस्कर NDPS एक्ट के तहत वांछित था। SHO सुमन शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार तस्कर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के गंभीर आरोप हैं। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है, और इस मामले में बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। देशनोक पुलिस की इस सफलता से मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क पर गहरी चोट पहुंचेगी। SHO सुमन शेखावत ने बताया की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी।