Monday, January 13, 2025
HomeBikanerबीकानेर: सड़क पर पशु आने से स्कॉर्पियो पलटी, एक की मौत, 5...

बीकानेर: सड़क पर पशु आने से स्कॉर्पियो पलटी, एक की मौत, 5 घायल

BC

बीकानेर: सड़क पर पशु आने से स्कॉर्पियो पलटी, एक की मौत, 5 घायल

बीकानेर न्यूज़। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में सड़क पर पशु आने से स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई। हादसे में एक की मौत, 5 लोग घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब अचानक सड़क पर एक पशु आ गया, जिससे गाड़ी चालक अपना संतुलन खो बैठा और गाड़ी पलट गई। हादसे एक युवक की मौत हो गई वही गाड़ी में सवार 5 अन्य लोग भी घायल हो गए, जिन्हें हल्की चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसा अँनखिसर गांव के पास हुआ, मृतक और अन्य युवक कबड्डी मैच खेलने के लिए जा रहे थे।

मृतक युवक की पहचान अभिषेक बिश्नोई के रूप में हुई है, जो जोधपुर का निवासी था। हादसे के बाद मृतक का शव जिला अस्पताल में रखा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना स्थल का मुआयना किया और घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular