Wednesday, December 18, 2024
HomeBikanerराजस्थान की 230 बार एसोसिएशनों में एक साथ चुनाव, शनिवार को आएगा...

राजस्थान की 230 बार एसोसिएशनों में एक साथ चुनाव, शनिवार को आएगा परिणाम

BC

राजस्थान की 230 बार एसोसिएशनों में एक साथ चुनाव, शनिवार को आएगा परिणाम
बीकानेर न्यूज़। राजस्थान में करीब 230 पंजीकृत बार एसोसिएशनों के 2024-25 के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के “वन बार, वन वोट” नियम के तहत प्रदेश की हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर, दी बार एसोसिएशन जयपुर, दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सहित अन्य बार में एक साथ मतदान प्रक्रिया शुरू की गई।

बीकानेर बार एसोसिएशन में सात उम्मीदवार मैदान में
बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए इस बार सात उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान प्रक्रिया पूरे दिन जारी रहेगी। चुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित किए जाएंगे।

वार्षिक चुनाव का एक साथ आयोजन
परंपरा के अनुसार, राजस्थान की अधिकांश बार एसोसिएशनों में वार्षिक चुनाव दिसंबर महीने के दूसरे शुक्रवार को आयोजित किए जाते हैं। अगले दिन, शनिवार को मतगणना की जाती है और विजेताओं की घोषणा होती है। हालांकि, कुछ बार एसोसिएशन, जिनके संविधान के अनुसार चुनाव हर दो साल में होते हैं, उन्हें इस प्रक्रिया से छूट दी गई है।

वन बार, वन वोट नियम का पालन
सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट द्वारा लागू “वन बार, वन वोट” के नियम के तहत एडवोकेट एक ही बार एसोसिएशन में मतदान कर सकते हैं। यह नियम पारदर्शिता बनाए रखने और एक निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है।

चुनाव प्रक्रिया को लेकर बार एसोसिएशनों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वकीलों के इस लोकतांत्रिक अभ्यास से न केवल नेतृत्व चुना जाएगा, बल्कि बार एसोसिएशनों की आगामी कार्यप्रणाली भी निर्धारित होगी।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular