बीकानेर: सड़क पर चलती वैन बनी आग का गोला, बड़ा हादसा टला
— Bikaner News (@bikanernewj) January 11, 2025
बीकानेर न्यूज़। बीती रात बीकानेर-नोखा मार्ग पर एक भयावह घटना घटी, जिसमें चलती हुई गाड़ी अचानक आग का गोला बन गई। यह हादसा बुद्धरों की ढ़ाणी के पास शर्मा होटल के समीप हुआ। जानकारी के अनुसार, वैन में यात्रा कर रहे सभी लोग समय रहते वाहन से बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर चलती वैन में अचानक धुआं उठने लगा। वाहन में मौजूद यात्रियों ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत गाड़ी को सड़क के किनारे रोका। जैसे ही वैन रोकी गई, उसमें आग भड़क उठी। गाड़ी में सवार सभी लोग समय रहते बाहर निकलने में कामयाब हो गए, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
आग लगने के कारण वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालांकि, आग लगने के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि वैन में किसी तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के चलते यह हादसा हुआ।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया। हालांकि, वैन में मौजूद यात्रियों की सूझबूझ और तत्परता के कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।