बीकानेर: स्कूल जाने की तैयारी कर रही महिला की अचानक मौत
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास में एक महिला की अचानक बेहोश होकर गिरने के बाद मौत हो गई। घटना 13 दिसंबर की सुबह की है। मृतका की पहचान 35 वर्षीय निर्मला के रूप में हुई है। मृतका के पति शिवकुमार पुत्र शिशुपाल सिंह जाट ने पुलिस में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। शिवकुमार ने बताया कि उनकी पत्नी स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी, तभी अचानक घर में बेहोश होकर गिर गई। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद निर्मला को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से परिवार और इलाके में शोक का माहौल है।